अगर आप ट्रेन से महाकुंभ जा रहे हैं तो सबसे नजदीक प्रयागराज का रामबाग स्टेशन है. रामबाग स्टेशन से प्रयागराज के त्रिवेणी संगम की दूरी लगभग 4.5 किलोमीटर है. स्टेशन पर उतरने के बाद आप ऑटो या रिक्शे की मदद से त्रिवेणी संगम पहुंच सकते हैं.
*Source Google Map
All images are for representational purpose only
महाकुंभ का पहला स्नान
नव वर्ष 2025 की पहली पूर्णिमा पौष पूर्णिमा को पड़ेगी. पौष पूर्णिमा पूष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन है. इस दिन महाकुंभ का पहला शाही स्नान है. संगम स्नान के बाद व्रत, तर्पण, दान का महत्व है. पौष पूर्णिमा के प्रदोष काल में मां लक्ष्मी की पूजा शुभ है. चंद्रमा को अर्घ्य देने से भी पुण्यलाभ मिलता है. पौष पूर्णिमा से प्रयागराज महाकुंभ शुरू होगा.पौष पूर्णिमा 2025 तारीख, इस साल पौष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 13 जनवरी सोमवार सुबह 5 बज कर 3 मिनट से होगी. यह 14 जनवरी को ब्रह्म मुहूर्त में 3 बजकर 56 मिनट पर समाप्त होगी. उदया तिथि की बात करें तो पौष पूर्णिमा स्नान-दान और व्रत 13 जनवरी को है.महाकुंभ का आगाजपौष पूर्णिमा के दिन 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में गंगा- यमुना किनारे त्रिवेणी से महाकुंभ का शुभारंभ होगा. यह 25 फरवरी तक चलेगा. हर 12 साल में महाकुंभ के 12 क्रम पूरे होने के बाद 144 सालों में पूर्ण कुंभ आता है.हिन्दू पंचांग के अनुसार, महाकुंभ का पहला शाही स्नान 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के दिन होगा. पौष पूर्णिमा का प्रारंभ 13 जनवरी 2025 को सुबह 5 बजे 03 मिनट पर होगा. पौष पूर्णिमा का समापन 14 जनवरी मकर संक्रांति की रात 3 बजे 56 मिनट पर होगा. ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5.27 बजे से 6.21 बजे तक रहेगा. इस दिन विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 15 मिनट से प्रारंभ होगा और 2.57 बजे तक रहेगा. गोधूलि मुहूर्त शाम 5.42 बजे से 6.09 बजे तक रहेगा. निशिता मुहूर्त रात 12.03 बजे से 12.57 बजे तक रहेगा.